- इस अधिवेशन की थीम रही – “कृषि के लिए इंजीनियरिंग नवाचार 5.0”
भोपाल(डेस्क) - केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई), भोपाल में संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भारतीय कृषि अभियंता सोसाइटी (आईएसएई) के 59वें वार्षिक अधिवेशन एवं “पूर्व और पश्चात् फसल कृषि में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मंत्री लखन पटेल ने नवाचार व प्रौद्योगिकी आधारित कृषि की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में देश–विदेश से 600 से अधिक वैज्ञानिक, शिक्षाविद व उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए। संगोष्ठी में कृषि 5.0 हेतु स्मार्ट यांत्रिकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा व अभियांत्रिकी नवाचारों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. एन. झा ने किया और समापन डॉ. एस. चक्रवर्ती के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।