लखनऊ में 23 नवम्बर को ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का होगा आयोजन



  • श्री कृष्ण कृपा ‘जीओ गीता परिवार’ द्वारा जनेश्वर पार्क में होगा आयोजन 
  • दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत और CM योगी

लखनऊ(डेस्क) - भगवद्गीता के जीवनपरक संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पूज्य गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की सत्प्रेरणा से ‘श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार, उत्तर प्रदेश’ की ओर से राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में 23 नवम्बर ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की भी गरिमामयी उपस्थिति होगी। संस्था द्वारा रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ, उद्देश्य, आगामी योजनाएँ तथा ‘जीओ गीता अभियान’ की राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर बढ़ती व्यापकता पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रेस वार्ता में संस्था के जनरल सेक्रेट्री श्री प्रदीप मित्तल, उत्तर प्रदेश संयोजक श्री मणि प्रसाद मिश्र (सेवानिवृत्त IAS) समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

वक्ताओं ने संस्था की अब तक की यात्राओं, व गीता संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों तथा 23 नवम्बर को होने वाले प्रेरणा उत्सव की प्रमुख भागों पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने बताया, "‘जीओ गीता’ का उद्देश्य केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में गीता के सार को उतारने का अभियान है।" उन्होंने कहा, “गीता केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है। यह बच्चों में संस्कार, युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, परिवारों में प्रेम और समाज में समरसता लाती है।”

उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन 2026 गीता जयंती की दिशा में एक प्रेरणादायी पड़ाव है। संस्था चाहती है कि हर व्यक्ति गीता को जाने, समझे और अपने जीवन में उतारे। इसी भाव के साथ ‘जीओ गीता’ परिवार का नारा है, “हम एक बनें, हम नेक बनें।” 23 नवम्बर को जनेश्वर मिश्र पार्क में होने वाले दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव में राष्ट्र के प्रमुख संतों का आशीर्वाद, विशिष्ट गीता पाठ, प्रेरणादायक प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने कहा कि समाज में नैतिकता, सद्भाव और सकारात्मक सोच का प्रसार ही गीता का वास्तविक संदेश है।