नई दिल्ली - दिल्ली में शहरी सहकारिता बैंकों और क्रेडिट सोसाइटियों का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 10 और 11 नवंबर को विज्ञान भवन में होगा। कार्यक्रम में देशभर के करीब 1500 शहरी सहकारिता बैंक और हजारों क्रेडिट सोसाइटियाँ हिस्सा लेंगी।
सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। आयोजन को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कॉपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (NAFCUB) के अध्यक्ष लक्ष्मीदास ने डीडी न्यूज से बातचीत में जानकारी दी।