नई दिल्ली(डेस्क) - महाराष्ट्र भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने सरकारी संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करने के लिए स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की स्पेसएक्स (SpaceX) की तरफ से शुरू की गई एक सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा है, जो दूर-दराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह दूर-दराज के क्षेत्रों में गाँव, स्कूल और स्वास्थ्य सेवा को जोड़कर अंतिम डिजिटल खाई को पाटने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ, महाराष्ट्र उपग्रह-सक्षम डिजिटल बुनियादी ढांचे में भारत का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र की दिशा में एक बड़ी छलांग है और जमीनी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के लिए एक मानक स्थापित करता है।’’