नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण गोवा में आयोजित हो रहे चार दिवसीय इंडिया एनर्जी वीक यानि भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
भारत ऊर्जा सप्ताह का यह चौथा संस्करण है। भारत ऊर्जा सप्ताह, ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने, निवेश जुटाने और कार्बन उत्सर्जन में कमी के व्यावहारिक व विस्तार योग्य रास्तों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज के समय में हर क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी पर काम कर रहा है। पीएम ने महत्वाकांक्षी डीप-सी एक्सप्लोरेशन समुद्र मंथन का जिक्र करते हुए बताया कि इस दशक के अंत तक तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश को 100 अरब डॉलर का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पेट्रोकेमिकल पदार्थों की मांग बढ़ने जा रही है। उन्होंने देश में हो रहे तेज सुधारों का जिक्र किया और कहा कि पेट्रोकेमिकल में किया जाने वाला निवेश बड़ी तेजी से बढ़ेगा।