अयोध्या महोत्सव के फोक अवॉर्ड शो में थिरके दिवाकर द्विवेदी



  • अयोध्या महोत्सव में फोल्क(Folk)अवॉर्ड शो के अंतर्गत नन्ही बाल कलाकार गार्गी द्विवेदी सम्मानित 

अयोध्या / लखनऊ -  अयोध्या महोत्सव के दौरान आयोजित फोक(Folk) अवॉर्ड शो का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिवाकर द्विवेदी और अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।  

गार्गी की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन - बाल कलाकार गार्गी द्विवेदी ने अवधी गीत 'सैयां मिले लरीकइयाँ मैं का करूँ' पर सुंदर प्रस्तुति दी जिसने वहां उपस्थित लोगों को तालियां बजने पर मजबूर कर दिया। वहीं इस अवार्ड शो में गार्गी को कथक वर्ग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्य अतिथि दिवाकर द्विवेदी द्वारा सम्मानित भी किया गया।   

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधी के लोकप्रिय गायक दिवाकर द्विवेदी ने कार्यक्रम संयोजक विजय यादव के साथ अपने चिरपरिचित गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया जिसमें बहुत प्रसिद्ध उनका गीत "हे सखी गंगा नहाईव की नाही", इसी क्रम में बधाईया बाजे अवधपुरी मा, जादू भरी राम तोहरी नगरिया, "तोहरे रिचार्ज के चककर मा कोटा कय चाऊर बेंच देहेन",तथा "बाबा गोभीया कय फूल होइ गए" और "गंगा नहाय तुहय पायेन अघाय गयन हे पंडिताइन " आदि गीतों को गाकर पूरी महफ़िल लूट ली। 

फोक अवॉर्ड शो में आए अवधी के विभिन्न कलाकारों ने अपनी शानदार व मनमोहक प्रस्तुतियां दीं,जिसमें शुरुआत में कन्हैया दास की टीम नें शंखनाद व स्वस्तिवाचन किया तदोपरान्त कैलाश चंद्र तिवारी ने भजन, बाल कलाकार गार्गी द्विवेदी ने अवधी गीत सैयां मिले लरीकइयाँ मैं का करूँ पर सुंदर प्रस्तुति दी, संगम लता व आंचल रानी ने बधावा लोकनृत्य, बाल कलाकार सूर्य प्रताप यादव ने अहिरवा नृत्य पर लोगों की खूब तालियां बटोरी, अजय ने कहरवा, रिंकू द्विवेदी ने लोकगायन, साक्षी मिश्रा ने लोकनृत्य नाटिका, राजेश यादव ने लोकगीत, आराधना गौतम व रमा प्रजापति ने बधावा, की प्रस्तुति दी साथ ही बृजमोहन तिवारी,दीपक उपाध्याय, संजय घायल,मुल्कराज, पूजा कौशल, कुलदीप तिवारी, सोनू सांवरिया ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ, महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, निदेशक विजय यादव, मोहित मिश्रा, जनार्दन पाण्डेय, बृजेश ओझा, राजेश, रेगन चौधरी, स्वाती, उज्ज्वल, अभिनव, शशांक,आलोक तिवारी, राम सागर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।