कौशाम्बी पुलिस की 24 घंटे में बड़ी कामयाबी, पांच लुटेरे गिरफ्तार, लूटा माल बरामद



कौशाम्बी/लखनऊ - कौशाम्बी पुलिस ने 24 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की। एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 19 नवंबर को भगौतीगंज में हुए लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार पांच बदमाशों ने अंशु सोनी से सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस ने जिले की सीमाएं सील कर, SOG और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई की। सूचना के आधार पर सराय अकिल, पिपरी और तिलहापुर टीमों ने जुगराजपुर के पास बदमाशों को घेर लिया। इस दुराण हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और दो को बोलेरो से पकड़ा गया। पांचों आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार की। पुलिस ने लूटा हुआ बैग, बोलेरो, तीन तमंचे, कारतूस और 2230 रुपए नकद बरामद किए। घायलों को अस्पताल भेजा गया और मौके से साक्ष्य सुरक्षित किए गए।