छत्तीसगढ़: पीएम मोदी दिल की सर्जरी करा चुके बच्चों से करेंगे दिल की बात



छत्तीसगढ़ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में उन बच्चों से मुलाकात करेंगे, जिनका इस अस्पताल में दिल का ऑपरेशन हो चुका है।
 
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि यह केंद्र बच्चों की हार्ट सर्जरी और अन्य इंटरवेंशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चों के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की रिक्वेस्ट की गई, तो उन्होंने तुरंत स्वीकृति देते हुए कहा, “ज़रूर मैं बच्चों से दिल की बात करूंगा।”  डॉ. श्रीनिवास ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में 2500 से अधिक बच्चे शामिल होंगे। कुछ बच्चे और उनके परिजन तो देश के बाहर से भी आए हैं।