लखनऊ(डेस्क) - भारत ने गुवाहाटी में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के बारिश से प्रभावित पहले मैच में श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया है । भारत के संशोधित डकवर्थ-लुईस-स्टर्न, डीएलएस लक्ष्य 271 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 45.4 ओवर में 211 रन बनाए थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।