वाराणसी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी में एक विशेष समारोह में पावन त्रिवेणी संगम जल और रेत, तथा रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई जमींदार परिवार न्यास के प्रतिनिधियों श्री CRM अरुणाचलम और कोविलूर स्वामी को हस्तांतरित की।
यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिसमें उत्तर भारत (काशी) और दक्षिण भारत (रामेश्वरम) के बीच पवित्र तीर्थ जल का आदान-प्रदान प्रारंभ किया गया है। यह प्रयास काशी, प्रयागराज और रामेश्वरम के बीच आध्यात्मिक एकता और सांस्कृतिक समन्वय को सुदृढ़ करने का है। शास्त्रों के अनुसार, संगम त्रिवेणी जल से रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के अभिषेक और रामेश्वरम कोडी तीर्थम जल से काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के अभिषेक का विशेष महत्व है। इस परंपरा को पुनः स्थापित करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम था।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।