दिल्ली : आपदा से निपटने के लिए 1 अगस्त को 'सुरक्षा चक्र अभ्यास'



नई दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) आगामी 1 अगस्त को 'सुरक्षा चक्र अभ्यास' नामक एक मॉक ड्रिल का आयोजन करने जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आपदा से निपटने की एकीकृत तैयारियों और संबंधित विभागों की प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करना है।
 
यह मॉक ड्रिल दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर, तथा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी जिलों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, केंद्रीय सशस्त्र बल, पुलिस, अग्निशमन सेवाएं, स्वास्थ्य, परिवहन विभाग और नागरिक सुरक्षा इकाइयों सहित विभिन्न एजेंसियाँ भाग लेंगी। NDMA का कहना है कि, "आपदा कभी पूर्व सूचना देकर नहीं आती, लेकिन ठोस तैयारी बड़े से बड़े संकट को भी मात दे सकती है।" इसी सोच के तहत यह अभ्यास आयोजित किया जा रहा है, ताकि देश में राहत और बचाव कार्यों के लिए सर्वोत्तम प्रथाएं विकसित की जा सकें।
 
'सुरक्षा चक्र अभ्यास' के माध्यम से NDMA सरकारी विभागों, एजेंसियों और समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर आपदा प्रबंधन के चक्र को और अधिक मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहा है। NDMA समय-समय पर ऐसे अभ्यासों के ज़रिए न केवल अपनी तैयारियों को परखता है, बल्कि विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को भी मज़बूत करता है, जिससे आपदा की स्थिति में तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।