भारत-ऑस्ट्रेलिया सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंद-2025' पर्थ में शुरू



नई दिल्ली - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंद' 2025 का चौथा संस्करण ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रहा है। 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के सेनाओं की संयुक्त योजना और परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना है।

ये अभ्यास विशेष रूप से शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित होगा। अभ्यास के दौरान सैनिक संयुक्त मिशन योजना, सामरिक युद्धाभ्यास और क्षेत्रीय प्रशिक्षण गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, जिससे आपसी तालमेल और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिलेगी।

'ऑस्ट्राहिंद-2025' भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को और मज़बूती देता है।