जम्मू(डेस्क) - श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 14 सितंबर रविवार यानी की आज प्रस्तावित मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर अगले आदेशों तक स्थगित कर दी है। यात्रा स्थगित करने का मुख्य कारण एकाएक बिगड़े मौसम तथा भवन के साथ ही सभी मार्गों पर लगातार हो रही बारिश है।
बोर्ड ने कहा है कि अगली सूचना तक यात्रा स्थगित रहेगी। दरअसल 24 अगस्त को भूस्खलन के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी। भूस्खलन की घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।
इससे पहले बीते शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा था कि अनुकूल मौसम की स्थिति के अधीन वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से फिर से शुरू होगी। हालांकि इस समय भारी बारिश हो रही है। ऐसे में यात्रा फिर से शुरू करने की संभावना नहीं है।