लखनऊ में भीषण हादसा: बेकाबू रोडवेज बस पलटी



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है । हरदोई से लखनऊ आ रही एक सरकारी रोडवेज बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत और 10 से अधिक यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी। काकोरी के गोलाकुआं के पास बस की टैंकर से टक्कर हो गई। इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई और फिर 20 फीट गहरी खाई पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई।