भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस में वैदिक घड़ी का शुभारंभ किया। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के नाम से शुरू की गई इस घड़ी का समय सूरज के साथ-साथ चल रहा है। इसके साथ ही सीएम ने इसका एप भी लॉन्च किया है। इस एप के जरिए भारत के हर शहर का अपना-अपना वैदिक समय भी जान सकेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि विक्रमादित्य वैदिक घड़ी अब मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर आप अपने फोन पर हर उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 101 पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच इस घड़ी को लांच किया गया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग मंत्री कृष्णा गौर,सांसद आलोक शर्मा ,विधायक रामेश्वर शर्मा ,विष्णु खत्री एवं भोपाल महापौर मालती राय एवं माखनलाल के कुलगुरु एवं अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ अतिथि गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुहूर्तों का भी हमारे जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत का ज्ञान और कौशल समूची मानवता के लिए है। सीएम ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के काल में सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित हुए हैं। संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया कि भोपाल के राजभवन और बल्लभ भवन में भी वैदिक घड़ी इंस्टाल की जाएगी।