पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे



नई दिल्ली(डेस्क) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वे बिहार के गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे।
 
बिहार में प्रधानमंत्री 1,870 करोड़ रुपये के छह लेन वाले पुल सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के कई खंडों का उद्घाटन करेंगे। इस पुल से पूर्वी और दक्षिणी बिहार के इलाकों के बीच आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक जाम कम होगा। वे लगभग 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने बक्सर थर्मल पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे बिजली उत्पादन बढ़ेगा।
 
स्वास्थ्य क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही, गंगा नदी की सफाई के लिए मुंगेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजनाओं के तहत हजारों परिवारों को घर की चाबी भी देंगे।
 
इसके अलावा बिहार में दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दी जाएगी, जिनमें अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल हैं।
 
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री :
प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में नवनिर्मित मेट्रो रेल नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। वे जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी भी करेंगे। इसके अलावा, वे 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले छह-लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे, जो कोलकाता और आसपास के इलाकों को जोड़ेगा।