पीएम मोदी से मिले उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन



नई दिल्ली(डेस्क) - उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की।

बता दें कि कल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई NDA की बैठक के बाद राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की थी। तमिलनाडु से आने वाले सीपी राधाकृष्णन लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। मालूम हो कि बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।

सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ अभी विपक्ष ने अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है।  उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराए जाएंगे।