नई दिल्ली(डेस्क) - महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन–एनडीए के उम्मीदवार होंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की। वहीं सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के नेताओं का आभार व्यक्त किया।
रविवार को नई दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी की घोषणा की। बता दें कि राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, इससे पहले वो झारखंड में भी राज्यपाल रहे हैं। इसके अलावा तेलंगाना के गर्वनर का भी चार्ज इनके पास रहा है। वो दो बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं।