पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्‍यतिथि आज; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि



 

नई दिल्ली(डेस्क) - राष्‍ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। वर्ष 2018 में 16 अगस्‍त को उनका निधन हुआ था। श्री वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने।   

उनका पहला कार्यकाल वर्ष 1996 में केवल तेरह दिन का था। दूसरी बार वे 1998 से लेकर 1999 तक 11 महीने के लिए, और तीसरी बार वर्ष 1999 से लेकर 2004 तक पूरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री रहे। वर्ष 2015 में उन्‍हें भारत के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न से अलंकृत किया गया था। आज राष्‍ट्रीय राजधानी में उनकी समाधि सदैव अटल पर पुष्‍पांजलि अर्पित की जा रही है।  

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दिल्‍ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि- स्थल सदैव अटल पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, जे.पी.नड्डा, किरेन रिजिजू, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला और दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।  

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र के चौतरफा विकास के लिए श्री वाजपेयी का समर्पण और सेवाभाव, हर एक को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करता है।