नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूरे देश में लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर 'फास्टैग वार्षिक पास' की सुविधा कल 79वें स्वतंत्रता दिवस से शुरू कर दी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, कल शाम सात बजे तक लगभग एक लाख चालीस हजार लोगों ने वार्षिक पास खरीद कर सक्रिय किया। मंत्रालय ने कहा कि वार्षिक पास से सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक टोल प्लाजा पर प्राधिकरण के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
फास्टैग को बार बार रिचार्ज करने की आवश्यकता समाप्त करने के लिये फास्टैग वार्षिक पास शुरू किया गया है। यह एक मुश्त तीन हजार रुपये की खरीद के साथ शुरू होगा। इस पास की वैधता एक वर्ष या 200 बार टोल प्लाजा से गुजरने तक रहेगी। फास्टैग वार्षिक पास वैध फास्टैग वाले सभी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए लागू है।