नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि "दिवाली तक जीएसटी व्यवस्था में नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स किए जाएंगे," जिससे टैक्स दरों में महत्वपूर्ण कमी देखने को मिलेगी।
प्रधानमंत्री के इस ऐलान के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने जीएसटी परिषद के मंत्रिसमूह को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजा है, जिसमें जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब को घटाकर केवल दो करने की सिफारिश की गई है। प्रस्ताव के मुताबिक, अब केवल 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब रखने का सुझाव दिया गया है, जबकि 12% और 28% की दरों को समाप्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। खासकर महिलाओं, छात्रों, किसानों और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दरों में कमी आ सकती है।