नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस सोमवार से पांच दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। श्री मार्कोस के साथ उनकी पत्नी लुईस अरनेटा मार्कोस और कई कैबिनेट मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।
फिलीपींस के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद श्री मार्कोस की भारत की यह पहली यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री मार्कोस के बीच 5 अगस्त को द्विपक्षीय वार्ता होगी। श्री मार्कोस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ.सुबह्मण्यम जयशंकर भी फिलीपींस के राष्ट्रपति से मिलेंगे। श्री मार्कोस 8 अगस्त को फिलीपींस लौटने से पहले बेंगलुरू जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और फिलीपींस के बीच संबंध एक्ट ईस्ट नीति, महासागर दृष्टिकोण तथा हिन्द प्रशांत दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण आधार है। श्री मार्कोस की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं।