बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा



नई दिल्ली: बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 BGI ट्रेनिंग जेट आज दोपहर राजधानी ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनागस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। विमान कॉलेज की इमारत से जोरदार धमाके के साथ टकराने के बाद कैंपस में ही जा गिरा।

सूत्रों के अनुसार चीन निर्मित इस विमान का इस्तेमाल पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए होता था। अभी तक हादसे की सटीक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी की बात कही जा रही है।