नई दिल्ली - भारत दुनिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजक्शन करने वाला देश बन गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इसकी रिपोर्ट जारी की है। ‘बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतानः अंतर-संचालनीयता का मूल्य’ रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने डिजिटल पेमेंट में तेजी से बढ़त बनाई है। महज एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) से भारत में हर महीने 18 अरब से ज्यादा का लेनदेन होता है।
क्या है UPI : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की तरफ से शुरू किया गया यूपीआई, आज भारत में पैसे भेजने और पाने का सबसे तेज, आसान और भरोसेमंद तरीका बन चुका है। यूपीआई के जरिए एक ही मोबाइल ऐप से कई बैंक खातों को जोड़ा जा सकता है। फिर चाहे किसी को पैसे भेजने हों, दुकान में भुगतान करना हो या दोस्तों को पैसे ट्रांसफर करने हों- सब कुछ कुछ ही क्लिक में हो जाता है।
भारत से बाहर भी भरोसा : UPI की धमक अब भारत की सीमाओं को पार कर चुकी है. सात देशों – UAE, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस, और मॉरीशस में UPI अपनी सेवाएं दे रहा है। अब भारतीय पर्यटक या वहां रहने वाले लोग आसानी से UPI से पेमेंट कर सकते हैं, बिना विदेशी लेन-देन की टेंशन के।