राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम योगी हुए शामिल



लखनऊ - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ आज लखनऊ पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी न्यू कैंपस में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहाँ उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ पुस्तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' के विमोचन पर कहा, कि जो चुनौती को स्वीकार कर हस्ते-हस्ते उसे गले लगाकर अपना मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनके लिए यह पुस्तक एक नई प्रेरणा है।  उन्होंने राज्यपाल के संघर्षमय जीवन की शून्य से शिखर तक की प्रेरणादायक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह पुस्तक नवपीढ़ी के लिए मार्गदर्शक ग्रंथ की तरह है।