नई दिल्ली - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रूस दौरा स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री 9 मई को मॉस्को में होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी को विजय दिवस परेड के लिए रूस ने आमंत्रित किया था। मिली जानकारी के अनुसार रूस को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दें कि रूस नौ मई को द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर विजय का जश्न मनाता है और इस वर्ष उसने 80वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेने के लिए चुनिंदा मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है।