दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरू



नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली सरकार ने सोमवार को आयुष्मान वय वंदना योजना को शुरू कर दिया। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का फ्री मेडिकल इलाज मिलेगा।

इसी क्रम में त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुजुर्गों को कार्ड वितरण शुरू किया। मोहन गार्डन के रहने वाले राम सिंह नेगी को सबसे पहले आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया गया। दिल्ली में छह लाख बुजुर्गों को यह कार्ड जारी होगा। इस योजना के अंतर्गत पात्र बुजुर्गों को एबी पीएमजेएवाई के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज के लिए प्रति वर्ष दस लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा।

इस योजना के तहत, केंद्र सरकार (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर हर साल 5-5 लाख रुपये का मेडिकल खर्च उठाएगी। जिससे एक व्यक्ति को एक साल में कुल 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा।