सुल्तानपुर(डेस्क) - हर वर्ष की परंपरा के अनुरूप, इस बार भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हनुमान जी के स्थापनोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के पयागीपुर स्थित हनुमान सेवा ट्रस्ट (हनुमानगढ़ी) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस शुभ आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
अक्षय तृतीया के इस विशेष दिन पर भक्तगण बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। आयोजन को सफल बनाने में हनुमानगढ़ी के पुजारी अवधेशदास शास्त्री, अध्यक्ष प्रभात पांडेय और कोषाध्यक्ष सुनील पांडेय सहित समस्त हनुमान भक्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।