मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ



लखनऊ -  नेशनल पी.जी.कॉलेज, लखनऊ में एक  दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला 'Health Promotion Mental Health & Life Skill among Youth of 35 Degree Colleges of Uttar Pradesh(SIFPSA)' का आयोजन किया गया l कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।

प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ पीके श्रीवास्तव का स्वागत करने के उपरांत प्राचार्य ने छात्रों को बताया की आप सभी मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए, स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं , अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा सोशल मीडिया से दूरी बना कर रहे l यूनिसेफ के डाटा का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत में 10 में से 7 युवा एंजाइटी का शिकार है इसलिए इस तरह की कार्यशाला का महत्व और बढ़ जाता है l कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉक्टर पी के श्रीवास्तव, बलरामपुर जिला चिकित्सालय, लखनऊ, मानसिक स्वास्थ विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वर्तमान में सचिवालय में परामर्शदाता (मनोरोग) , ने जीवन कौशल विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि आप अच्छा श्रोता, निर्णय लेने वाला तथा तनाव मुक्त रहने वाला बनिए तभी आप जीवन में सफल हो सकते हैं l तनाव और भावनाओं से मुकाबला करने में रचनात्मक सोच का बहुत महत्व है l  उन्होंने कई तरह की मानसिक बीमारियों  और उसके समाधान के बारे में बताया  l श्री रवि द्विवेदी, PSW बलरामपुर जिला  चिकित्सालय लखनऊ ने संवेदीकरण कार्यशाला के उद्देश्य और  महत्व को बताया।

द्वितीय सत्र में सिफ्सा के द्वारा प्रशिक्षित डॉक्टर नीरज आर्य श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रणति मिश्रा, डॉक्टर रीना श्रीवास्तव एवं डॉ अर्चना सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल संबंधित जानकारी दी l समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना सिंह द्वारा किया गया l आज के मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल पर निर्धारित संवेदीकरण कार्यशाला में वाणिज्य विभाग के प्रथम वर्ष के 50 छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की l