दिल्ली नगर निगम : हंगामे के बीच फिर टला मेयर चुनाव



नई दिल्ली (डेस्क) - सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के चलते आज भी मेयर चुनाव नहीं हो सका।हंगामे के बाद बैठक को आगामी तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी। इससे पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था।

बता दें कि AAP ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में राजधानी को एक महिला मेयर मिलना तय है। MCD चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन हंगामे के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था।