नेशनल पी.जी.कॉलेज में मनाया गया पराक्रम दिवस



लखनऊ - नेशनल पी.जी.कॉलेज, लखनऊ में  प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज पराक्रम दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिनसे अंग्रेज कांपते थे l उन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए, जो देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते हैं l आज पूरा देश उनकी 126वीं जयंती मना रहा है, उनके सकारात्मक संदेश आपके मुश्किल दौर में हौसला बढ़ा सकते हैं l

बता दें कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 हो हुआ था और भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है l इस दौरान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा  नंदिनी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर अपने विचार व्यक्त किए l