कोविड टीकाकरण में सहयोग के बारे में आशा कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित



  • ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी आशा

लखनऊ, 1 अप्रैल 2021 - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पर गुरूवार को आशा कार्यकर्ताओं को  कोविड टीकाकरण में सहयोग के सम्बन्ध में  एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया |  प्रशिक्षक ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम)  प्रदुम्न कुमार मौर्या ने बताया- एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है | अपने क्षेत्र में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना है  और उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र तक लेकर आना है | पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और  दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था | तीसरे चरण में 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों और 45  वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों का टीकाकरण हुआ है |   

प्रदुम्न ने बताया- कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और यह सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रातः 9:30 से शाम 5 बजे तक निःशुल्क  लगाया जा रहा है और चिन्हित निजी चिकित्सालयों में अधिकतम 250 रूपये शुल्क के साथ टीका लगाया जा रहा  है | इसके साथ ही 45  साल से अधिक आयु के लोगों को  फोटो आईडी कार्ड जैसे –आधार कार्ड साथ में लेकर टीकाकरण केंद्र तक जाना है |

अधीक्षक डॉ पिनाक त्रिपाठी द्वारा बताया गया - कोविड का टीका  काकोरी ब्लाक में सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव और फ़तेहगंज में लगाया जा रहा है |यह आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को टीके के बारे में जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर उन्हें टीका लगवाने  के लिए प्रेरित करें | साथ ही लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करें कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए मास्क लगायें, 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथ 40 सेकेण्ड तक साबुन से धोते रहें | जब तक बहुत जरूरी काम न हो तब तक घर से बाहर न निकलें | यह सब सावधानियों का पालन कर आप स्वयं और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रख सकते हैं |