नेशनल पीजी कॉलेज में Q - CLUB द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित



  • आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर बाल दिवस का भी हुआ आयोजन

लखनऊ - आज नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ  के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ रीना श्रीवास्तव नोडल ऑफिसर सिफ्सा एवं डा. अर्चना सिंह नोडल ऑफीसर सिफ्सा के मार्गदर्शन में यूथ काउंसलिंग सेंटर  Q-Club (SIFPSA) द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ l

कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ ल कार्यशाला के दौरान ही आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गतw वीर बाल दिवस के उपलक्ष में छात्र छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार व्यक्त किए एवं गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की l

डॉ अर्चना सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रों को बताया अब से हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को मुगलों द्वारा दीवाल में चुनवा दिया गया था। उन्होंने अपनी जान देकर भी अपने धर्म को सुरक्षित रखा। गुरु गोविंद सिंह के सामने उनके दोनों पुत्रों को मृत्यु दे दी गई थी । उनका बलिदान व्यर्थ ना जाए, इसलिए  इस दिन उन दोनों छोटे वीरों के शौर्य और आदर्श की कहानी सबको सुनाई जाएगी।     

वहीं दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत प्रथम दिवस एवं प्रथम सत्र में हमारा स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि यदि हम अपने पोषण का अच्छे से ध्यान रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे l स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली की भी अहम भूमिका होती है जिसकी वजह से हम बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं कोविड-19 ने फिर से दस्तक दे दी है इसके बचाव के लिए उचित व्यवहार की आवश्यकता है l  इसके अलावा द्वितीय सत्र में डॉक्टर प्रणति मिश्रा एवं डॉ रीना श्रीवास्तव ने एडोलिसेंट एंड यूथ हेल्थ इश्यूज पर छात्र छात्राओं के बीच भाषण द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित विषय जैसे पोषक तत्वों की कमी, शहरी एवं ग्रामीण जीवन शैली के बीच अंतर,जेंडर इक्वलिटी, धूम्रपान निषेध आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त कराए l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए एनएसएस स्वयंसेवक एवं पियर एजुकेटर उपस्थित  रहे l