स्वच्छ भारत के तहत एनडीआरएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान



लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान लगातार अलग अलग भागों में चलाया जा रहा है, इसी के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 तक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में लखनऊ स्थित एनडीआरएफ टीम  द्वारा  इंस्पेक्टर चमन किशोर गुप्ता के नेतृत्व में एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज चारबाग, लखनऊ के सभी अध्यापक, छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया  ।

इसी दौरान इंस्पेक्टर चमन किशोर गुप्ता द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है तथा सामुदायिक स्वच्छता से दूसरों को भी बीमारियों से दूर रखा जा सकता है स्वच्छता से पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है हैण्डवाश व मास्क के इस्तेमाल के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया गया, कपड़े की साफ सफाई, स्वच्छ हवा, जहां-तहां न थूकने, प्लास्टिक का प्रयोग न करें डस्टबिन का प्रयोग करें आदि के बारे में बताया गया I

इस स्वच्छता अभियान के दौरान एनडीआरएफ के 25 सदस्य और एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या उशोसी घोष सहित 18 अध्यापक एवं 150 छात्राएं उपस्थित रहीं I