फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सदस्यों की बैठक



  • दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल करने की मांग

लखनऊ - दिव्यांग जनों के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय दिवस” पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से संचालित फ़ाइलेरिया रोगी नेटवर्क  सपोर्ट ग्रुप श्री गणेश फाइलेरिया उन्मूलन समिति के सदस्यों नेबक्शी का तालाब ब्लॉक के  पहाड़पुर पंचायत भवन में बैठक की | बैठक में सभी ने फाइलेरिया रोगियों को दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल करने की मांग की |

फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप के सदस्य राजाराम  ने कहा कि फाइलेरिया रोगियों की समस्या को देखते हुए सरकार उनसभी को दिव्यांगता का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये  ताकि उनके जीवन में भी जो समस्याएं हैं उनका निवारण हो सके | इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि  इस कार्यवाही में उनका सहयोग रहेगा | इसके लिएजहां चलना होगा वहाँ वह चलने के लिए तैयार हैं |

फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप की सदस्य रजनी सोनी ने बताया कि बीमारी के बारे में तो बहुत पहले पता चल गया था |  खुद से दवा लेकर सेवन करने से आराम तो मिल जाता था लेकिन फिर बुखार आ जाता था | जब से हम समूह से जुड़े हैं तभी से हमें न तो बुखार आया है और न ही सूजन बढ़ी है | समूह में हमें व्यायाम करने के बारे में बताया गया था| हम नियमित रूप से व्यायाम कर रहे हैं और सूजन में कमी आ रही है | इस मौके पर फ़ाइलेरिया रोगी मालती देवी यादव फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप से जुड़ीं | इस मौके पर फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप के 12 मरीज उपस्थित रहे |

इसी क्रम में मोहनलालगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धनुवासाण्ड में फूलमती माता और हरदेव बाबा फ़ाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुपके सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |  बच्चों को फाइलेरिया रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई | फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि फाइलेरिया लोगों को अपंग बना देती है | आज उनकी जो स्थिति है वह किसी और की न  हो,इसलिए वह सामूहिकदवा सेवन(एमडीए) के तहत  आशा कार्यकर्ता द्वारा लगातार पाँच साल तक साल में एक बार फ़ाइलेरिया की दवा का सेवन ज़रूर करें | बचाव ही इसका उपाय है।

इस मौके पर आशा कार्यकर्ता  कुसुमा देवी, अध्यापक, छात्र, फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप के सदस्य बल्लू, विनिता, विमला, सुभाषिनी, चंद्रभान और फ़ाइलेरिया रोगी मनीष उपस्थित रहे |