गाजियाबाद को मिले दो नए थाने, एडीजी ने किया उद्घाटन



गाजियाबाद -  दो नए थानों के लिए 13 सितंबर को मिली मंजूरी के बाद दो महीने से थाने खुलने का इंतजार कर रहे लोगों का आज इंतजार खत्म हो गया । आज एडीजी राजीव सबरवाल दोनों थानों का उद्धाटन कर दिया है।  इनमें से वेव सिटी थाना देहात क्षेत्र में तो क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को शहर क्षेत्र में शामिल किया गया है।

बता दें कि नया थाना बनाने के लिए आबादी 50 हजार से अधिक होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में यह आबादी 75 हजार से लेकर 90 हजार के बीच होनी जरूरी होती है। इनमें से वेव सिटी थाना देहात क्षेत्र में तो क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है।  बुधवार को मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल और एसएसपी मुनिराज ने दोनों नए थानों का उद्घाटन किया।  दरअसल गाजियाबाद जिले में कुल 22 पुलिस स्टेशन हैं। वहीं जिले में कुल पुलिस स्टाफ करीब 4500 सौ है।

थाना क्रासिंग रिपब्लिक थाने का प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को बनाया गया है। यहां की जनसंख्या 2 लाख 14 है तथा तीन पुलिस चौकी हैं। इसमें चौकी क्रॉसिंग रिपब्लिक, चौकी बहरामपुर व चौकी बाईपास है। वेब सिटी थाने का प्रभारी मनोज कुमार को बनाया गया है। इसमें चार चौकी दूधिया पीपल, डासना, वेब सिटी और मीठा कुआं शामिल हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज आदि उपस्थित रहे।