चिकित्‍सा सेवाओं के कायाकल्‍प की जिम्‍मेदारी संभालेंगे नोडल अधिकारी



  • स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएमओ ने की नई पहल
  • चिकित्‍सा केन्‍द्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की करेंगे निगरानी

संतकबीरनगर - जिले में चिकित्‍सा सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही साथ ब्‍लॉक स्‍तर पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के कायाकल्‍प के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने नई पहल करते हुए जिले की नौ चिकित्‍सा इकाइयों में नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी अपने क्षेत्र के अन्‍तर्गत आने वाले चिकित्‍सा केन्‍द्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे, ताकि लोगों को  गुणवत्तापूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सके।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी ने बताया कि जनपद को ब्‍लॉक लेवल पर कुल नौ स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कुल नौ जनपद स्‍तरीय चिकित्‍सा अधिकारियों को इनकी जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। ये चिकित्‍सा अधिकारी कायाकल्‍य योजना के मानकों के तहत ब्‍लॉक क्षेत्र में आने वाली स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों की देखभाल करेंगे। इन मानकों में  मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, साफ़-सफाई, प्रबंधन, सामाजिक कार्य, मरीजों का भोजन, सैनिटेशन, हाइजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, सपोर्ट सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, हाइजीन प्रमोशन, चहारदीवारी और औषधीय गुण वाला बगीचा तैयार करने सहित कई अन्य बिन्‍दुओं को शामिल किया गया है। वह चिकित्‍सा इकाइयों पर जाएंगे तथा उनका निरीक्षण करके आवश्‍यक सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे, ताकि समय रहते उनकी कमियों को पूरा किया जा सके। इनका पर्यवेक्षण पूरी तरह से सहयोगात्‍मक होगा, जिससे स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में बेहतर सुधार होगा। पहले तहसील स्‍तर पर चिकित्‍सा अधिकारियों को नोडल बनाया गया था, लेकिन अब ब्‍लॉक स्‍तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति से जिला स्‍तर पर चिकित्‍सा सेवाओं में सुधार की बेहतर संभावना है। खलीलाबाद के गोला बाजार निवासी विवेक बताते हैं कि इस तरह की सुविधा लागू होने से चिकित्‍सा सुविधाओं में बेहतर सुधार होगा और मरीजों को इलाज के लिए अच्‍छी सुविधा मिलेगी।

इन्‍हें सौंपी गयी है जिम्‍मेदारी :

डॉ मोहन झा – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, मेहदावल
डॉ वी पी पाण्‍डेय – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, बघौली
डॉ शकीलुर्रहमान – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र , नाथनगर
डॉ. एसडी ओझा – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र हैसर बाजार
डॉ वीरेन्‍द्र चौधरी – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, पौली
डॉ वी के सोनी – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सांथा
डॉ आर पी मौर्या – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, सेमरियांवा
डॉ सोहन गुप्‍ता – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, बेलहर कला
डॉ मुबारक अली – सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद