रोग प्रबंधन लिये के लिये फाइलेरिया रोगी हुए प्रशिक्षित



कानपुर नगर - राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में फाइलेरिया प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था ने गुरुवार को ब्लॉक कल्याणपुर के ग्राम कुरसौली में फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को प्रशिक्षित किया |इसमें रोगियों को घाव की नियमित सफाई के तरीके बताए गए। 22  मरीजों को प्रबंधन किट भी बांटी गई।

अपर जिला मलेरिया अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में प्रभावित अंगों की साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी होती है। इसीलिए ऐसे चिन्हित मरीजों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एमएमडीपी किट मुहैया कराई जा रही हैं। इस किट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, गरम पट्टी व जरूरी चीजें दी जा रही हैं।

इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक , आशा कार्यकर्ता और सीफार जिला समन्वयक प्रसून द्विवेदी, ब्लॉक समन्वयक रवि तथा सपोर्ट ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे |