जीवन ज्योति एकेडमी सैनिकनगर के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली



लखनऊ - जीवन ज्योति एकेडमी सैनिक नगर (तेलीबाग) के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। रैली को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल आदि शंकर मिश्र एवं विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली सैनिक नगर शारदा एनक्लेव, रजनी खंड होते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर दीपावली पर पटाखे न जलाने, अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की। बच्चों ने कहा कि पटाखे जलाने से वातावरण में ध्वनि प्रदूषण होता है, जो हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करता है। इसलिए हम सब संकल्प लेते हैं कि पटाखे नही जलाएंगे। संकल्प लें कि सादगी के साथ दीपावली मनाएंगे।

जागरूकता रैली में शिवकांति यादव, विद्या त्रिपाठी, राजेंद्र राय, अवधेश कुमार, मनोज शुक्ला, सविता यादव, साक्षी बाजपेई आदि शिक्षकों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।