सैनिक नगर में नशा मुक्त रावण दहन कार्यक्रम आयोजित



लखनऊ - सैनिक नगर, रायबरेली रोड, में  गुरुवार को नशामुक्त रावण-दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैनिकनगर आवासीय जन कल्याण समिति के संरक्षक कर्नल आदि शंकर मिश्र ने बताया कि उनकी समिति के तत्वावधान में और ठाकुर नेहा सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि थे ।

कौशल किशोर ने रावण दहन के उपरांत नशामुक्त घर, परिवार, पड़ोस, शहर व नशामुक्त भारत के अभियान को वहाँ उपस्थित सभी लोगों से ख़ासतौर से उपस्थित मातृशक्ति से अनुरोध करते हुये निरंतर बढ़ाने का आह्वान किया एवं उपस्थित जन समुदाय को शपथ भी दिलाई । कर्नल मिश्र ने मंत्री का स्वागत करते हुये इसी संदर्भ में स्वरचित अपनी कविता “हाँ ! तुम मुझे जला न पाओगे” सुनाई । उन्होंने मंत्री को बताया कि नवरात्रि की नौमी के दिन ही उनकी जन कल्याण समिति ने “सैनिक नगर मातृशक्ति कल्याण मंच/समिति” का गठन किया है जिसमें नौ महिलाओं को नव देवियों के रूप में चुना गया है और इस नशा मुक्त अभियान को यह मातृशक्ति मंच घर घर फैलाएगा व कर्नल मिश्र ने मंत्री को आश्वासन दिया कि अगले कुछ महीनो में यह सैनिक बहुल क्षेत्र अवश्य “नशा मुक्त” क्षेत्र बन जाएगा ।