आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक करें प्रचार : मुख्य चिकित्सा अधिकारी



  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम
  • जनपद के 4 लाख पात्र लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड
  • 83,431 पात्र  लाभार्थियों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

लखनऊ - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ पर शुक्रवार को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयुष्मान भारत दिवस का  आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के.चौधरी ने की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद कौशेलेंद्र द्विवेदी थे |

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का  अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है । उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने और वितरित करने में स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यवाहक  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के.चौधरी ने बताया कि चार साल में लगभग 4.09 लाख पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है और  83,431 लाभार्थी इस योजना का लाभ ले चुके हैं | साथ ही इस योजना के तहत लगभग 85 करोड़ रुपये का भुगतान चिकित्सालयों को किया जा चुका है ।

कार्यवाहक  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले पाएं। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकता है । कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र या श्रम कार्ड, अंत्योदय कार्ड, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर किसी भी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इसके साथ ही पंचायत सहायक से भी मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है | इस योजना के तहत 1574 हेल्थ पैकेज हैं | आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में 33 सरकारी एवं 200 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है | लाभार्थी अपनी पात्रता जानने / निःशुल्क इलाज के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर -1800-1800-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी  जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी  सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं |

इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके लाभार्थी  धर्मेन्द्र और तारावती ने कहा कि  यह योजना संजीवनी है | इस योजना के तहत उनका निःशुल्क इलाज हुआ | अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो शायद वह अपना इलाज नहीं करा पाते | उनका सभी लोगों से कहना है कि पात्र लाभार्थी  आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं |

आयुष्मान योजना के तहत  सर्वाधिक लोगों को लाभ दिलाने वाले बलरामपुर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज, माल, बक्शी का तालाब और निजी अस्पताल डॉ.ओ.पी.चौधरी अस्पताल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले वीएलई( विलेज लेवल  इंटरप्रेन्योर)  को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर 10 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया ।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बिमल बैसवार,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के. डी.मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, केजीएमयू के आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डा.बालेंद्र प्रताप सिंह, एन. के. रोड सी एच सी के चिकित्सा अधीक्षक डा.वाई.के.सिंह, माल सीचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा.अरुण,  आयुष्मान योजना की सलाहकार डॉ. ईक्षा कालरा, जिला  कार्यक्रम समन्वयक विवेक चित्रांश,   मसर्रत जमा खान,  वीएलई, आरोग्य मित्र, निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।