विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित



लखनऊ - संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए पूरे एक से 31 अक्टूबर तक  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाया जायेगा । अभियान की तैयारियों को लेकर  बृहस्पतिवार को  कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. चौधरी के निर्देशन में ऑनलाइन  अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई I

संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि अभियान में 12 विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए गतिविधियां आयोजित करेंगे । उन्होंने कहा कि अभियान से पहले सभी विभाग अपना माइक्रोप्लान बनाकर साझा करेंगे I विभागों के कार्यों की पूर्ण रिपोर्टिंग होगी, अभियान के बीच दूसरी बैठक में सभी विभाग अपने-अपने विभाग द्वारा किये कार्यों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी देंगे I उन्होंने कहा कि अभियान में सहयोगी संस्था डब्ल्यू.एच.ओ., पाथ-सी.एच.आर.आई. और यूनिसेफ आदि सहयोग कर रहे हैं I इनके सहयोग से सभी विभागों के कार्यों की निगरानी भी की जाएगी I

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने कहा कि यह अभियान साल में तीन बार आयोजित किया जाता है I बरसात को देखते हुए इस बार का अभियान बहुत महत्वपूर्ण है | संचारी रोग बरसात में बढ़ जाते हैं I उन्होंने कहा कि मरीज़ में लक्षण देखते हुए उसकी जांच और उपचार मिलना बहुत आवश्यक है I इसलिए सभी इस पर विशेष ध्यान दें I उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मच्छर रोधी पौधे लगाये जाते हैं I इन पौधों और लैमन ग्रास आदि में ऐसे तैलीय द्रव्य होते है जिससे मच्छर पास नहीं आते हैं I उन्होंने बताया कि लैप्टोस्पायरोसिस पशुओं के मूत्र से फैलने वाला रोग है I इसके लक्षण डेंगू, मलेरिया जैसे ही होते हैं, उचित उपचार के अभाव में यह रोग जटिल बन जाता है I

इस ऑनलाइन बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान विभाग और सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारी, यूनिसेफ डी.एम.सी. सुजीत सिंह, पाथ से सुमित सिंह और  पाथ-सी.एच.आर.आई. से आई.वी.एम.समन्वयक  आशीष कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे I