स्वास्थ्य शिविर में जनपदवासियों को मिला लाभ



लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से दो अक्टूबर  तक आयोजित हो रहे सेवा पखवारे के तहत रविवार को सभी 9 जिला स्तरीय अस्पतालों, सभी 19 नगरीय एवं शहरी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया गया | साथ ही शिविर में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई ताकि वह उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले पायें | इन शिविरों में कोविड टीकाकरण किया गया, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श दिया गया एवं आयुष्यमान कार्ड भी बनाए गए |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर कुल 9 जिला व जिला स्तरीय अस्पतालों सहित 19 नगरीय, ग्रामीण सीएचसी परआयोजित शिविरों तथा सभी 80 प्राथमिक केंद्रों(पीचसी) पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 10हजार 177 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाएं लीं |

जिला व जिला स्तरीय अस्पतालों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 1983 लोगों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया | जिसमें 1000 महिलाएं , 824 पुरुष और 159 बच्चे शामिल रहे | इस मौके पर कुल 177 लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया तथा कुल 148 लोगों ने परिवार नियोजन संबंधी परामर्श लिया |

सभी 19 नगरीय एवं ग्रामीण सीएचसी पर कुल 2848 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया जिसमें 1147 महिलाएं, 1289 पुरुष और 412 बच्चे शामिल रहे | इसके साथ ही 5024 लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया एवं 331 आयुष्मान कार्ड बने | कुल 527 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन संबंधी परामर्श लिया |  साथ ही 331 आयुष्मान कार्ड बने | सर्वाधिक 32 आयुष्मान कार्ड नगरीय  सीएचसी रेडक्रॉस और 45 ग्रामीण सीएचसी  माल में बने | रविवार को सभी 80 प्राथमिक केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 5,346 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाएं लींजिसमें 1936 पुरुष, 2583 महिलायें और  846 बच्चे शामिल रहे  ।