मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया



भोपाल(डेस्क) - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को भोपाल, इंदौर और सतना में तीन कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्लांट्स हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम हैं और कचरे को ऊर्जा में बदलने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इनसे पराली जलाने की घटनाएं भी कम होंगी। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बने छह संयंत्रों से प्रतिवर्ष 45 हजार टन गैस का उत्पादन होगा और 17 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हरित ऊर्जा का हब बनाया जाएगा और इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।