मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर हुई बैठक



लखनऊ - जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में  फेमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से संचालित एम्बेड-यूथ इंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के तहत भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता  की अध्यक्षता मेंबुधवार कोबैठक  हुई ।

पार्षद ने कहा कि मच्छरजनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, तभी हम संचारी रोगों के प्रसार को रोक पाएंगे | छोटी - छोटी बातों का ध्यान रखकर जैसे  कूलर की हफ्ते में कमसे कम एक बार सफाई करना, गमलों में पानी नजमा होने देना, छत पर रखे हुए टायर को हटाना आदि  के द्वारा शहर को डेंगू और मलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग कर सकते हैं | आई.सी.डी.एस से रीना कश्यप ने संचारी रोगों के प्रसार को रोकने में सहयोग करने का आश्वासन दिया |

बैठक में एम्बेड-यूथ इंगेजमेंट आफ सिविक एक्शन प्रोजेक्ट से यूथ कोऑर्डिनेटर शशांक यादव और यूथ फैसिलिटेटर अर्चना मिश्राने कहा कि  डेंगू और मलेरिया की रोकथाम व बचाव के लिए अपने समुदाय में मिलकर काम करने की आवश्यकता है जिससे समुदाय के लोगों को जागरूक किया जा सके और उनका व्यवहार परिवर्तन किया जा सके। डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए नियमित प्रचार व प्रसार बहुत महत्वपूर्ण है | इसके साथ ही  समुदाय में लोगों को मच्छरजनित बीमारियाँ न उत्पन्न हो सकें इसके लिए  एम्बेड परियोजना की ओर से युवा सामुदायिक सहयोगी का चयन किया जा रहा है जो अपने मोहल्ले/बस्ती में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक कर सकें |

इस अवसर पर सरिता मिश्रा, उरूज फातिमा, शशि वर्मा, संजू शुक्ला, आशा मीना तिवारी एवं  सामुदायिक सहयोगी उपस्थित रहे।