लगन से पढ़ाई ही जीवन में दिलाती है सफलता : खरे



लखनऊ - राजधानी के तकरोही स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आये बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे रहे। उन्होंने सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर श्री खरे ने बच्चों को मेहनत पर बल देने को कहा और कहा कि पढ़ाई मेें ईमानदारी से बेेहतर परिणाम कुछ नहीं मिल सकता। पढ़ाई में समय की नहीं लगन की महत्ता है। आप छह घंटे पढ़िय्ो उससे कुछ नहीं होगा लेकिन अगर दो घंटे भी लगन से पढ़िये तो आप बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वालों को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी शुक्ला ने की । श्री शुकल ने बच्चों को अनुशासन एवं ईमानदारी पर बल देने को कहा। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष केशरी प्रसाद शुक्ला, व्यवस्थापक मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष उमाकांत मिश्र, दरगाही सिंह, वेद प्रकाश शुक्ल, पीएन राय आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध्ोश कुमार ने किया।। जबकि अतिथियों का आभार एस.के.मिश्र ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य रामकुमार सिंह ने किया।