110 मरीजों के स्वास्थ्य की हुयी निशुल्क जांच



लखनऊ - चिन्हट ब्लॉक के सेमरा स्थित साईं मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर में गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | अस्पताल के महानिदेशक डा. महेश गोयल ने कहा कि  बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है कि लोगों को नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए | अस्पताल द्वारा  30-35 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है |

अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में  लगभग 110  मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई | शिविर के दौरान जनरल मेडिसिन के 30, महिला एवं प्रसूति रोग के 15, दंत रोग के 30,  सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया | स्वास्थ्य शिविर में ब्लड, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गई |

शिविर के सकुशल समापन पर अस्पताल के निदेशक डा. आलोक मिश्रा एवं उप चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष सिंह ने चिकित्सा दल को शुभकामनायें दीं और उनका उत्साहवर्धन किया | इस मौके पर पंचकर्म विशेषज्ञ डा. अरविन्द सक्सेना, , स्त्री एवं प्रसूति  रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मी सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डा. मैत्री बाजपेयी,  सामान्य मेडिसिन के चिकित्सक डा. एन. जयशीला, स्टाफ नर्स प्रियंका प्रसाद, कनक मिश्रा अस्पताल के कर्मचारी धीरेश श्रीवास्तव तथा अंकित उपस्थित रहे |