मलेरिया रोधी माह की शुरुआत, होंगी विविध गतिविधियाँ



  • विधायक व सीएमओ ने किया संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ
  • छिड़काव व प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लखनऊ - मलेरिया रोधी माह की  शुरुआत केशव नगर से बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने की | इस अवसर पर  विधायक ने अभियान में लगे छिड़काव, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग व प्रचार –प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |   

इस मौके पर विधायक ने कहा- संचारी रोगों पर पूरी तरह से नियन्त्रण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल है | मलेरिया सहित सभी मच्छरजनित बीमारियों से मुक्ति पाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हमे आगे बढ़ चढ़कर निभाना चाहिए |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा– मलेरिया रोधी  माह एक से 30 जून तक मनाया जाएगा |  अभियान में वेक्टर जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया , चिकनगुनिया आदि के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को साफ– सफाई पर विशेष ध्यान देने के बारे में जागरूक किया जाएगा।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – संचारी रोगों पर नियंत्रण एवं  सही समय पर इलाज सुनिश्चित करना विभाग की  प्राथमिकता में है | मच्छरजनित बीमारियाँ – जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसिफेलाइटिस से बचना है तो हमें यह प्रयास करना चाहिए कि मच्छर पनपने ही न पाएँ |   इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए |

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. संदीप सिंह ने कहा – मलेरिया रोधी माह के तहत लोगों कोमलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव, साफ सफाई के महत्व के बारे में  जागरूक किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के द्वारा सफाई संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी | डा. सिंह ने कहा- अभियान के तहत  ऐसे मकानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है |   

उन्होने कहा - आशा एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करें एवम साफ सफाई की महत्ता को समझाएं।

नोडल अधिकारी ने कहा - बुखार होने पर खुद से  कोई इलाज न करें,  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बुखार की जांच एवं इलाज कराएं | यह सभी सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क हैं |
मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को अपने घर व आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए| खुले में शौच न करें | कूलर और फ्रिज की ट्रे की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए | कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें | गमले की ट्रे, पुराने टायर, टूटे बर्तन आदि को हटा दें या उनकी सफाई करें | मच्छररोधी क्रीम लगाएं, पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छर दानी लगाकर सोएं व घर के दरवाजे और खिड़कियों में जाली का उपयोग करें |

जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार को होने वाले स्वास्थ्य मेले में भी आने वाले बुखार पीडित की इक्रोस्किपिक/आर0डी0टी0 किट द्वारा मलेरिया की जांच एवं उपचार किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में फेमिली हेल्थ इंडिया के एम्बेड परियोजना द्वारा संचारी रोग जागरूकता विषय पर स्टॉल भी लगाया गया और सेल्फ़ी प्वाइंट भी बनाया गया |

इस मौके पर  फैजुल्लागंज क्षेत्र के पार्षद अमित मौर्य, सेक्टर वार्डन मानवाधिकार कृपा शंकर मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, नगर निगम उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण रोग कार्यक्रम की सलाहकार डा० स्मिता धवन, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रशांत वर्मा, एन. राय,  श्वेता चौरसिया, मधुप लाल, संजय यादव एवम समस्त मलेरिया टीम, आशा कार्यकर्ता, सीफार के प्रतिनिधि और एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी और उनकी टीम उपस्थित रही |