तम्बाकू छोड़ने वालों को किया गया सम्मानित



  • विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित
  • सीफार द्वारा तैयार जागरूकता आडियो सन्देश का भी शुभारम्भ

लखनऊ - राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा बलरामपुर जिला अस्पताल में  विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) की पूर्व संध्या पर तंबाकू छोड़ने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अस्पताल के निदेशक डा. आलोक कुमार ने कहा - प्रत्येक वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में 31 मई को पूरी दुनिया में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम है – “ तंबाकू पर्यावरण के लिए हानिकारक है |” उन्होंने कहा-  तंबाकू के सेवन से न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है |  तंबाकू से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मेंबताते हुए लोगो से तंबाकू की लत से छुटकारा पाने  का आग्रह किया। इसकेसाथ ही जिन लोगों ने तंबाकू छोड़ दी है उनकी सराहना भी की।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार चौधरी ने कहा  - राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में 15 मई से 15 जून तक तंबाकू निषेध माह मनाया जा रहा है | तंबाकू निषेध माह के दौरान लोगों को तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों  के बारे में जागरूक किया जारहा है | इसके साथ ही  स्वास्थ्य,पुलिस, शिक्षा व अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न कार्यालयों,  सार्वजनिक स्थानों पर औचक जांच पड़ताल की जा रही है| इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर लोगों को तंबाकू कासेवन न करने एवं इसके सेवन से होने वाले  दुष्प्रभावों को लेकर काउंसलिंग भी की जा रही है|

बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जे.पी गुप्ता ने  तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि इसके सेवन से केवल स्वास्थ्य को तो नुकसान होता ही है साथ ही  व्यक्ति को आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचता है | व्यक्ति के साथ उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है |

तंबाकू उन्मूलन केंद्र की परामर्शदाता डा. रजनीगंधा ने बताया कि साल 2015 में इस केंद्र की शुरुआत की गई है और तब से  अब तक  लगभग 20,000 लोगों को इस केंद्र द्वारा सेवाएं दी गई हैं | तंबाकू छोड़ने वाले व्यक्तियों को सर्टिफिकेट( प्रशस्ति पत्र) देकर सम्मानित किया गया | तंबाकू छोड़ चुके  सभी लोगों ने  तम्बाकू के सेवन से होनेवाले स्वास्थ्य के नुकसान एवं छोड़ने के पूरे सफर के बारे में लोगो को बताया।

इस अवसर पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार)  संस्था द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  बनाए गए ऑडियो संदेश का शुभारंभ निदेशक द्वारा किया गया,  जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने हेतु चलाया जाएगा |

इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. हिमांशु चतुर्वेदी, अस्पताल के पूर्व निदेशक डा. राजीव लोचन, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार डा. मयंक चौधरी, अस्पताल के सभी चिकित्सक, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सदस्य, प्रशिक्षु चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्था होप तथा वीएचएआई के प्रतिनिधि, एवं तंबाकू छोड़ चुके अमन, अशोक कुमार शर्मा, द्वारिका प्रसाद, सुरेश प्रसाद लोधी, मसूद और अशोक कुमार उपस्थित रहे ।