विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित शिविर में 1442 लोगों की हुई जांच



लखनऊ - शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित हुआ |  शिविर में लोगों को स्वस्थ रहने, आस-पास पर्यावरण को स्वच्छ रखने के बारे में बताया गया | इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच की गई |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया- हर वर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है | इस वर्ष महामारी  प्रदूषित ग्रह,  कैंसर, अस्थमा और हृदय रोग जैसी बढ़ती बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य  से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम रखी है - “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य” | बेहतर कल के लिए पर्यावरण और वायु को प्रदूषण मुक्त करें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें |  हमें अपने ग्रह पृथ्वी को बचाने के लिए त्वरित प्रयास करने  की जरूरत है | जिस तरह से हम विकास के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों को काटते हैं , उसके दुष्परिणाम तीव्र जलवायु परिवर्तन के रूप में हमारे सामने आ रहे हैं | तेज गर्मी, बेमौसम बारिश और बेतहाशा बाढ़ पर्यावरण असंतुलन के परिणाम हैं | यह सब कहीं न कहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी असर डालते हैं |

गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा.आर के. चौधरी ने बताया - आज की  भागदौड़ भरी  जिंदगी के दुष्परिणाम हमारे सामने डायबीटीज, हाईपरटेन्शन के रूप में आ रहे हैं | इनसे अगर हमें बचना है तो शारीरिक गतिविधियां बढ़ाएं, सुबह-सुबह खुली हवा में टहलें,  योग करें, ध्यान लगाएं, तेल/घी, शक्कर और नमक का सेवन कम करें, फल और हरी साग सब्जियों का  सेवन करें, वजन संतुलित रखें और तनाव मुक्त रहें | तंबाकू और शराब का सेवन न करें और  धूम्रपान से बचें  |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया- जनपद में कुल 1442 लोग शिविर में आए और  मधुमेह व   ब्लड प्रेशर की जांच  कराई | साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में परामर्श भी दिया गया |